दफ्तर, मेट्रो, माॅल… कोई भी जगह ऐसी नहीं बची है जहां एसी नहीं है। बल्कि अब लोग उन जगहों पर जाने से परहेज करने लगे हैं, जहां एसी नहीं होता। यह आपके लिए गर्मियों को थोड़ा और सुविधापूर्ण बना देता है। एयरकंडीशनर वाले कमरे में यकीनन नींद भी अच्छी आती है। पर क्या आप जानती हैं कि आपके जीवन को सुविधापूर्ण बनाने वाला एसी आपकी सेहत के लिए संकट भी पैदा कर रहा है। लंबे समय तक एयी में रहने की आदत स्किन ड्राइनेस से लेकर ज्वाॅइंट पेन तक कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है।
Office, metro, mall… there is no place left where there is no AC. Rather, now people have started avoiding going to those places where there is no AC. It makes summer a little more comfortable for you. It is definitely better to sleep in a room with air conditioner. But do you know that the AC which makes your life convenient is also creating trouble for your health. The habit of staying in bed for a long time can cause many health problems ranging from skin dryness to Blindness
#AC, #Airconditioner, #ACSideeffect
~HT.178~ED.118~